गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक माह से दूषित पेयजल की समस्या बनी हुई है। न्यायखंड, अभयखंड, वसुंधरा सेक्टर दो, राजेंद्रनगर, अर्थला, विक्रम एंक्लेव, गिरधर एंक्लेव समेत कई इलाकों में रविवार को भी दूषित पेयजल मिला। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में लगातार दूषित पानी आ रहा है। इससे लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वे नगर निगम को साफ पानी के लिए नियमित भुगतान कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बीते एक माह से दूषित पानी मिल रहा है। रोजाना सुबह उठते ही लोगों को पहले पानी के लिए बाजार के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। टूटे कनेक्शन और पुरानी पाइपलाइन में लीकेज के कारण पेयजल सीधे सड़कों पर बह रहा है। अर्थला निवासी वीरपाल डबास ने बताया कि आपूर्ति के समय कई स्थानों पर सड़क से पानी निकलता है, जिस...