कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका ने बताया कि सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यूरिया 5781 मीट्रिक टन व फास्फेटिक उर्वरकों में डीएपी 4982.00 मीट्रिक टन, एनपीके 3815.00 मीट्रिक टन बिक्री के लिए विभिन्न उर्वरक बिकीं केंद्रों पर उपलब्ध है। कृभको से प्राप्त 1020 एमटी यूरिया जनपद के विभिन्न समितियों को भेजा गया है। इसी सप्ताह इफको की 1300 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो रही है। साथ ही पीपीएल कम्पनी से डीएपी 330 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र में तथा 397 मीट्रिक टन पीसीएफ को प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर सुचारू रूप से उर्वरक वितरण के लिए सम्बन्धित एसडीएम नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जबकि कृषि, सहकारिता व राजस्व विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में यूरिया वितरण कराया जा रहा है। उर्वरकों की उ...