देहरादून, जून 6 -- दून विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विवि के 13 छात्र-छात्राओं का एक प्रतिष्ठित आटोमोबाइल कंपनी में नौकरी के लिए चयन हुआ। कंपनी की ओर से छात्रों को 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष पैकेज ऑफर किया है। कंपनी के सीईओ मयंक दत्ता और एचआर प्रमुख पूनम ने बताया कि छात्रों का चयन ऑटोमोबाइल क्षेत्र और इसके विकास के लिए किया गया है। वहीं विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विवि हमेशा से परिणाम आधारित शिक्षा प्रणाली को प्राथमिकता देता है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं। बल्कि छात्रों को उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार करना है, जिससे वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल हो सकें। वहीं, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट निदेशक डॉ. स्वाति बि...