देहरादून, जनवरी 15 -- श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति विष्णु विहार की 26 वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई।उत्साही श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से रथ खींचा। गुरुवार को रथयात्रा का आयोजन नेहरु कॉलोनी-रिस्पना पुल क्षेत्र में धूमधाम किया गया। यात्रा नेहरु कॉलोनी गुरुद्वारे से फव्वारा चौक, नेहरु कॉलोनी की विभिन्न ब्लॉकों की सड़कों से होता हुआ धर्मपुर चौक, रिस्पना पुल होते हुए हरिद्वार बाईपास स्थित विष्णु विहार पहुंची। श्रद्धालु रथ के आगे झाडू बुहार कर मार्ग को स्वच्छ कर रहे थे। मार्ग में जगह-जगह रथयात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। हरिनाम संकीर्तन के साथ ही श्रद्धालु बारी-बारी रथयात्रा को खींच कर खुद को धन्य मान रहे थे। विष्णु विहार स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा ने विश्राम लिया। यहां सभी भक्तों के लिए विश्राम व प्रसाद की व...