हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- 14वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 के फाइनल मुकाबले में दून पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार पुलिस को 85 रनों से करारी शिकस्त दी और खिताब अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को भल्ला क्रिकेट मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दून पुलिस ने 185 रनों का लक्ष्य दिया। धर्मेंद्र पटवाल ने 26 गेंदों में 41 रन की आक्रामक पारी खेली। बाकी बल्लेबाजों ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हरिद्वार से नरेंद्र सिंह ने तीन विकेट लिए। दूसरी ओर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार पुलिस की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। घरेलू मैदान पर खेल रही हरिद्वार पुलिस की टीम दून के सामने पूरी तरह बिखरती नजर आई और पूरी टीम 15.4 ओवर में 100 रन पर सिमट गई। दून पुलिस ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नियमित...