देहरादून, जनवरी 10 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार की ओर से सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने के बाद व्यापारियों ने रविवार को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को वापस ले लिया है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य भर के बाजार रोजमर्रा की भांति खुले रहेंगे, जिससे कारोबारियों और आम जनता के बीच बनी दुविधा खत्म हो गई है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण और प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। ऐसे में अब बंद का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। उन्होंने सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से प्रदेश की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों को सूचित किया है कि किसी भी प्रकार की बंदी न की जाए और व्यापारिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से संचालित किए जाएं। ...