देहरादून, जुलाई 8 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के नौ शूटर्स ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के एमडी विपिन बलूनी और प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने बधाई देते हुए उन्हें मंगलवार को सम्मानित भी किया। स्कूल के कोच अक्षय आनन्द ने बताया कि 10 एम एयर राइफल पुरुष वर्ग में पवन दलिया और सक्षम शर्मा ने अंडर 19 में नेशनल के लिए क्वालिफाई किया। अंडर-16 में अनिरुद्ध चक्रवर्ती और रुद्र डोभाल ने,एयर राईफल अंडर-16 केटेगरी में लोकांशी बिष्ट और काव्यांशी ने,एयर पिस्टल अंडर-16 पुरुष वर्ग में शौर्य रावत ने नेशनल के लिए क्वालिफाई किया।वही 50 मी० राईफल में अनिरुद्ध राणाकोटी ने नेशनल में जगह बनाई है। प्री नेशनल एक जुलाई से 7 जुलाई तक महाराणा प्रताप स्पोट्स कॉलेज मे आयोजित हुई। जिसमें इनका चयन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...