देहरादून, जनवरी 23 -- देहरादून। पेस्टलवीड कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मसूरी रोड के बीएससी बीएड के छात्र अजय नेगी और बीए बीएड की छात्रा अंजली नैथानी को अपने अपने कोर्स टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल दिए गए। ये सम्मान उन्हें 22 जनवरी को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिया गया। ऋषिकेश स्थित पं. ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने दोनों छात्रों को पदक व उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन डॉ. प्रेम कश्यप, प्राचार्या डॉ. अनिता वर्मा सहित अन्य ने छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...