देहरादून, अगस्त 29 -- राजकीय दून चिकित्सालय में चमोली जिले के थराली क्षेत्र की 23 वर्षीय मोनिका नेगी के लिवर में मौजूद चार हाइडेटिड सिस्ट का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल चुनौती को पार किया। मरीज में चार सिस्ट थीं, जो लिवर के लगभग 60 से 70 प्रतिशत हिस्से को प्रभावित कर चुकी थीं। मोनिका को पिछले एक वर्ष से पेट संबंधी तकलीफें हो रही थीं। जब अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हाइडेटिड डिजीज का संदेह हुआ था। वह दून अस्पताल पहुंचीं थीं। यहां सीटी स्कैन में पुष्टि हुई कि लिवर में बड़ी-बड़ी चार सिस्ट मौजूद हैं। इस चुनौतीपूर्ण केस का इलाज प्रोफेसर डॉ. अभय कुमार की निगरानी में किया गया। डॉक्टरों की टीम ने दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में लगभग 10 से 15 सेंटीमीटर की गांठें मिलीं। इस दौरान लिवर का एक बड़ा हिस्सा सिस्...