रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुए विवाद में किए गए हमले के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ दून मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव भी किया। कोतवाल कैलासचंद्र भट्ट ने शीघ्र इस मामले में कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली के बाहर दून मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने 26 सितंबर की रात श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दिन ऋषिकेश कैंपस के पास हुए विवाद का जिक्र किया। बताया कि एक पक्ष ने उन पर हमला किया, जिसकी शिकायत पुलिस से दो अलग-अलग तहरीर के माध्यम स...