महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई कस्बे के पूर्वी छोर पर भोर में दूध से भरा एक कंनेटर अनियंत्रित होकर पलट गया। सोनौली की तरफ जा रही यह गाड़ी कोल्हुई कस्बे में पहुचने ही वाली थी कि अचानक बेकाबू होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभवत: चालक को नीद आने से यह घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को हल्की-फुल्की चोट लगी थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और कंपनी के लोगों ने दूध को दूसरे वाहन में शिफ्ट कराया। क्रेन से कंटेनर को किनारे कराया गया। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि कंटेनर को रोड से हटवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...