औरंगाबाद, अगस्त 27 -- ओबरा थाना क्षेत्र में सदीपुर डिहरी के पास दूध विक्रेता गोड़तारा गांव निवासी बंटी सिंह को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता मृतक का सगा भाई पवन सिंह बताया जा रहा है, जो फरार है। दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदीपुर तकिया निवासी अजय शर्मा के पुत्र अंकित कुमार और स्व. नन्हे राम के पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्हें घटना को अंजाम देने के लिए पवन सिंह ने तीन लाख रुपये देने का वादा किया था। गोली चलाने वाला अंकित था, जबकि बाइक अभय चला रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक दाउदनगर थाना...