पन्ना, जून 26 -- बात 31 मई की है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रोज की तरह ही संतोष नाम के दूध विक्रेता दूथ बेचने के लिए घर से निकले और लापता हो गए। घरवाले उनकी तलाश में दर-दर भटकते रहे। हत्या के 5 दिन बाद संतोष का शव बरामद हुआ। सड़ी गली अवस्था में मिला शव दो भाग में बंटा हुआ था, एक सिर और दूसरा धड़। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जो बताया है, वो दिल दहला देने वाला है।काला जादू का शक में पड़ोसी को मार डाला दरअसल संतोष के पड़ोस में रामचरण गोंड नाम का शख्स भी रहता था। रामचरण को संतोष पर शक था कि उसने उसकी पत्नी पर काला जादू कर दिया है। आरोपी ने दावा करते हुए बताया कि काला जादू की वजह से उसकी पत्नी बीमार रहने लगी थी। इस इस दौरान एक ओझा ने भी बता दिया कि आसपास के किसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी पर काला जादू कि...