गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- मोदीनगर। विजयनगर कॉलोनी स्थित मधुबन वाटिका निवासी देवांश ने बताया कि शनिवार को दूध लेकर अपने घर जा रहा था। रास्ते दूसरे समुदाय के कुछ युवक उसका पीछा करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर दी। देवांश को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर थाने में तहरीर दी है। दो समुदाय के बीच का मामला होने से क्षेत्र में तनाव है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...