शामली, जनवरी 19 -- थाना क्षेत्र के गांव डूंडूखेड़ा में दूध बेचने के बाद घर वापस लौट रहे युवक पर रास्ते में अचानक दो युवकों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गांव डूंडूखेड़ा निवासी 19 वर्षीय शिवा गांव गंगेरू में अपनी दूध की दुकान चलाता है। रोज की तरह वह दूध बेचकर मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहा था, तभी गांव गढ़ी रामकौर निवासी एक युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने शिवा को जमकर लात-घूंसे और मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल शिवा को तुरंत कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए हायर सें...