मऊ, जनवरी 28 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नकटा क्षेत्र के गोविंदपुर टंगुनिया में सोमवार की शाम करीब छह बजे दूध गर्म करते समय एलपीजी गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और कुछ ही देर बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद कटरैन और फूस की झोपड़ी सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। हादसे में गृहस्वामी सहित एक बछिया, एक गाय झुलस गई और कुत्ते के दो बच्चे जलकर मर गए। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार डा.धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी। कोतवाली अंतर्गत नकटा क्षेत्र के गोविंदपुर टंगुनिया निवासी कमलेश शर्मा पुत्र स्व.रामकरन शर्मा ग्राम सभा स्थित पैतृक जमीन पर कटरैन और फूस की झोपड़ी डालकर अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ रहते हैं। इसी झोपड़ी में एक किनारे पशुओं को रखने ...