मथुरा, सितम्बर 23 -- थाना सदर बाजार के अंतर्गत गोकुल बैराज मोड़ पर पंप के समीप रविवार देर रात टैंकर की टक्कर से कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिये। वहीं रोड से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार हटवाकर यातायात सुचारु कराया। युवकों की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार रात आजमपुर, रिफाइनरी निवासी कैलाश (22) अपने दोस्त गोपीनगर, कदम बिहार, रिफाइनरी व मूल निवासी भाहई पवन (20) कार से जा रहे थे। गोकुल बैराज मोड़ पर पंप के समीप सामने से आ रहे दूध के टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते कार सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इसकी जानकारी राहगीरों से होने पर सदर बाजा...