भागलपुर, जनवरी 15 -- शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने डीआईयू भागलपुर के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की। सनोखर थाना पुलिस ने भखरी मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक कंपनी के दूध लिखे उजले रंग के एक कंटेनर से 399 कार्टन में रखी 19,152 बोतल (कुल 3,447.36 लीटर) विदेशी शराब बरामद की। पुलिस को देखकर कंटेनर चालक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक सह शराब तस्कर की पहचान फूल मुहम्मद, पिता मु. उस्मान, निवासी हुसैनपुर बहनागिरी गांव, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब के साथ कंटेनर और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शराब झारखंड से लेकर भागलपुर की ओर ले जाई जा रही ...