कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सुधा और मेधा के दूध और उससे संबंधित उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई। दूध में करीब 35 से 40 फीसदी की मांग बढ़ी है। वहीं पनीर की खपत एक जनवरी को दोगुने से अधिक होने का अनुमान है। दैनिक खपत अभी प्रतिदिन सौ केजी है। जबकि जश्न के दिन अभी तक पांच सौ किलो की मांग है। इसमें और वृद्धि हो सकती है। दही की मांग एक टन के करीब है। पेड़ा के मांग में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। वहीं शहर में अमूल और अन्य डेयरी के साथ निजी पशु पालकों के यहां भी दुग्ध उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...