गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। दूधेश्वरनाथ मंदिर के कपाट रविवार को 16 घंटे के लिए बंद हो गए। कपाट सोमवार को तड़के चार बजे खुलेंगे। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि चंद्रग्रहण की वजह से मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। महंत नारायण गिरि के मुताबिक चंद्रग्रहण रविवार रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर रात्रि एक बजकर 26 मिनट तक रहा। लेकिन चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले तथा सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लग जाता है। ऐसे में रविवार को चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर 12 बजकर 56 मिनट से प्रारंभ हो गया। सूतक के कारण दोपहर 12 बजे आरती और भोग के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। इस दौरान मंदिर में सभी साधु-संत, आचार्य एवं वेद विद्या संस्थान के विद्यार्थी रविवार को दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक अखंड जाप किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...