भदोही, दिसम्बर 21 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चौरी-महराजगंज मार्ग स्थित भक्तापुर गांव के सामने रविवार को सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इलाज को ट्रामा सेंटर औराई में भर्ती कराया गया। जहां पर आराम ना मिलने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी जिले के चितईपुर, बैदरीकला और जोखवां गांव निवासी 35 वर्षीय किशन, 32 वर्षीय सोमारु और 64 वर्षीय चुन्नी चौरी क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। रविवार की देर शाम को वापस तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। भक्तापुर गांव के पास सामने से आ रहे दूध लदे वाहन चालक ने बाइक में धक्का मार दिया। तीनों को आसपास के लोगों की सूचना पर ट्रामा सेंटर औराई भेजा गया, जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। चुन्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...