गंगापार, दिसम्बर 31 -- नए वर्ष के आगाज के पूर्व बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन एव मैराथन प्रभारी शैलेश सिंह शैलू के नेतृत्व में किया गया। दौड़ की शुरुआत सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो के पास पूर्व सभासद अरविंद कुमार तिवारी के घर के सामने से शुरू होकर मांडा रोड पर खत्म हुई हुई। मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में झूसी के दूधनाथ प्रथम, नीबी कोरांव के मुकेश कुमार द्वितीय तथा कोरांव के ही किहुनी गांव के अंकित शुक्ल तृतीय स्थान पर सफल रहे। इसी तरह महिला वर्ग में पड़रिया की आकांक्षा और जादीपुर की कविता पाल संयुक्त रूप से प्रथम जबकि अनुष्का मिश्रा द्वितीय तथा पड़रिया की प्रिया विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर सफल रहीं। सबसे खास बात यह है कि यह सभी बालिकाएं स्थानीय गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में शिक्षा ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...