बिजनौर, अगस्त 29 -- शहर कोतवाली थानांतर्गत रेलवे रोड पर गुरुवार रात कुछ युवकों ने बीच सड़क को ही बार बना दिया। इस तरह बीच सड़क पर जाम छलकाने से जाम भी लग गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने आरोपी युवकों को टोका तो उन्होंने उनसे अभद्रता करते हुए साइड से निकल जाने को कहा। युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते पुलिस एक्शन में आई और तीनों युवकों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर कोतवाली के स्टेशन रोड पर गुरुवार रात तीन युवक बीच सड़क पर ही बैठ गए और शराब पीने लगे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशान रहे। साथ ही एक तरफ की गाड़ियां पूरी तरह रुककर खड़ी हो गईं। उन्होंने युवकों से हटने को कहा तो आरोपियों ने अभद्रता शुरू कर दी।...