फरीदाबाद, मई 30 -- फरीदाबाद। गांव छांयसा स्थित एक घर में घुसकर हथियार बंद पांच बदमाशों ने पूरे परिवार बंधक बनाकर लाखों की डकैती कर डाली। बदमाशों ने परिवार के लोगों के हाथ-पांव बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया, इसके बाद नगदी और गहने लूट ले गए। छांयसा थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे की है। उस दौरान परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। लूटपाट एक लाख रुपये और करीब पांच लाख रुपये कीमत के जेवरातों की हुई है। पीड़ित राजेन्द्र ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह खेतीबाड़ी करते हैं। बुधवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। करीब 2:30 बजे उनके घर में पांच हथियार बंद बदमाश घुस आए। सभी के हाथ में देशी कट्टा, लाठी-डंडे और लोहे क...