सहारनपुर, सितम्बर 17 -- थाना सरसावा क्षेत्र के गांव झबीरन में आधा दर्जन से अधिक बेखौफ बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाल दी। बदमाश एक किलो चांरी, 10 तोले सोने के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना से परिवार में दहशत का माहौल बना रहा। बदमाशों ने करीब दो घंटे तक घर में तांडव मचाया। सूचना पर थाना सरसावा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामले को लूट में दर्ज किया है। गांव झबीरन निवासी संजय गुप्ता की आटा चक्की और टेंट का कारोबार है। मंगलवार की देर रात करीब एक बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश धारदार हथियारों और तमंचे लेकर दीवार फांदकर उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने सबसे पहले बरामदे में सो रही संतोष(72) पत्नी दर्शन लाल गुप्ता की कनपटी पर तमंचा लगाते बंधक बना लिया। संतोष के कान में प...