देहरादून, दिसम्बर 26 -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने गृह सचिव को पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चलाए जा रहे भ्रामक अभियान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को भेजे पत्र में गौतम ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आपराधिक साजिश के तहत उनका फर्जी ऑडियो तैयार किया है। इसके जरिए उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस सामग्री को कई मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। गौतम ने गृह सचिव को 47 सोशल मीडिया हैंडल, फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम हैंडल, यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट की सूची भेजी है। गौतम ने आरोप लगाया कि इन अकाउंट्स और चैनलों के जरिए उनकी मानहानि व छवि खराब की जा रही है। उन्होंने इन सभी अकाउंट से सामग्री हटाने की मांग के साथ ...