देहरादून, जनवरी 8 -- देहरादून। अंकिता हत्याकांड को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की बातचीत के ऑडियो को आधार बनाकर आंदोलित कांग्रेस और विपक्ष पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राठौर-उर्मिला के ही नए वायरल ऑडियो के आधार पर ही पलटवार किया है। गुरुवार सुबह राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के ऑडियो का आधार बनाकर विपक्ष ने पूरे प्रदेश को 15 दिन से अराजकता के माहौल में झोक दिया है। अब वो दो रोज पहले आए नए ऑडियों पर खामोश क्यों है? उन्हें अब प्रदेश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। मालूम हो कि अब वायरल हो रहे ऑडियो में राठौर को उर्मिला पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी के खिलाफ बोलने का दबाव बनाते सुना जा रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस ऑडियो की प्...