श्रावस्ती, दिसम्बर 18 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवती का थाना क्षेत्र के ग्राम ददौंली निवासी आसर अली उर्फ अहमद हसन पुत्र अनीश अली ने चोरी से अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। साथ ही विरोध करने पर उसे जातिसूचक गाली देते हुए न सिर्फ मारापीटा, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर गिलौला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया था। इस मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए अपर जिला जज व विशेष जज एससी, एसटी ने दोषी आसर अली उर्फ अहमद हसन को आजीवन कारावास व 29 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। दोषी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...