कौशाम्बी, जनवरी 25 -- सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह पड़ोसी युवक ने मां के सामने बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सैनी इलाके की पीड़िता ने बताया कि शनिवार सुबह वह मां के साथ दैनिक क्रिया के लिए खेतों की ओर गई थी। रास्ते में निर्जन स्थान पर पहले से खड़े पड़ोसी युवक ने दबोच लिया और मनमानी करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बेटी की चीख सुन पीछे रही मां दौड़कर मौके पर पहुंची तो बीच-बचाव करने पर आरोपी ने उसे भी पीटा। शोरगुल पर लोगों को आता देख आरोपी मां-बेटी को जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गया। मां-बेटी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अन्य परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। इस संबंध में सैनी थाना प्रभारी ...