किशनगंज, जनवरी 25 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के कौआभिट्टा गांव में गुरुवार की रात घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान मो. मोमिन के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद शुक्रवार को पीड़िता के परिजन ने कुर्लीकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी को उसके ही घर से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शनिवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़िता के रिश्तेदार निगम परवीन के आवेदन में आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आवेदन क...