रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दुष्कर्म के एक प्रकरण में सुनवाई नहीं होने पर एडीजे प्रथम आशुतोष कुमार मिश्रा की अदालत ने निचली अदालत को याचिका पर दोबारा सुनवाई के आदेश दिए हैं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी की तिथि निर्धारित की है। पीड़िता रुद्रपुर की निवासी है। आरोप है कि दिल्ली निवासी उसके पूर्व सहपाठी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद उसके ससुर की तबीयत खराब होने पर वह पति के साथ इलाज के लिए दिल्ली गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात कॉलेज के समय के सहपाठी चंद्रशेखर चौधरी से हुई। आरोप है कि आरोपी ने परिवार की मदद का भरोसा दिलाया और अपने घर पर ठहरकर इलाज कराने का सुझाव दिया। पीड़िता के अनुसार, पति की सहमति के बाद 7 मार्च 2022 की रात आरोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों को ...