देवरिया, जनवरी 22 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला एक सप्ताह पहले थाने पर तहरीर दिया। थाने पर दिए तहरीर के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति ने नहाने के दौरान उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। जबकि वह शादीशुदा है। उसने पति को छोड़कर आने पर उससे शादी करने का वादा भी किया। लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गया है। बुधवार को पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उसने एक बार फिर आरोपी, उसकी मां और भाई के खिलाफ तहरीर दिया। एसपी से लगाई गुहार में पीडिता का कहना है कि थाने से उसे समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोपी श्रीलंका भाग गया है। उसका कहना है कि उसने पुलिस को ऑडियो और वीडियो में आरोपी के अपराध ...