हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। जसपुर में मंगलवार को हुई किशोरी की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में बुधवार को हल्द्वानी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम किया। देर शाम पुलिस शव को लेकर वापस जसपुर लौटी। इस दौरान परिजन भी साथ रहे। हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर डेढ़ बजे जसपुर पुलिस किशोरी का शव लेकर हल्द्वानी पहुंची। दोपहर करीब दो बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई मोर्चरी में शुरू हुई। डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल के दो व महिला अस्पताल के एक डॉक्टर पैनल में शामिल रहे। तीनों डॉक्टरों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि मृतका का विसरा पुलिस टीम साथ लेकर गई। डीएनए को सुरक्षित रखा है।

हिंदी ...