उन्नाव, दिसम्बर 21 -- शुक्लागंज, संवाददाता।पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना गंगाघाट की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक दुष्कर्म मामले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मासूम पुत्र मोहम्मद आलम मंसूरी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक रामबचन भारती के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बालूघाट तिराहे से उसे पकड़ा। अभियुक्त मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के ग्राम नंदवारा धुनिया टोला का निवासी है। वर्तमान में वह नई दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा संबंधित मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...