पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पूरनपुर। घर जा रही एक महिला को आरोपी ने घेर लिया और दुष्कर्म के मुकदमें में समझौता करने का दबाव बनाया। महिला के मना करने पर आरोपी महिला को बाल पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर ले गया। वहां उसने अपने परिजनों मिलकर महिला की पिटाई लगा दी। पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला 15 दिसबंर को अपने पुराने घर से नए घर जा रही थी। रास्ते में गांव का ही हुकुमचंद्र मिल गया। उसने महिला से उसकी बहू की ओर से हुकुमचंद्र के भाई के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमें में समझौता लेने का दबाव बनाया। महिला के मना करने पर हुकुमचंद्र उसे बाल पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर ले गया। घर में पहले से मौजूद सुरजीत, सरला देवी और बसंती देवी ने महिला की लाठी डंडे और हंसिया से पिटाई लगाई। जिससे...