पूर्णिया, अगस्त 27 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थानाक्षेत्र में पांच बर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मधेपुरा जिला अंतर्गत मकदमपुर पंचायत के चंडीस्थान टोला निवासी प्रकाश ऋषि पर आरोप लगाते हुए पुरैनी थाना में केस दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। मंगलवार दोपहर 11 बजे सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सुरैति पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटा अवधेश मंडल, मकदमपुर पंचायत के मुखिया सुरेश ऋषि, मधेपुरा जिले के फूलपुर के मुखिया दिलीप यादव ने पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज सदलबल के ...