गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। अदालत ने लड़की से दुष्कर्म करने एवं उसे ब्लैकमेल करने के एक मामले में शुक्रवार को अभियुक्त की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए उसे अग्रिम जमानत दे दी। मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया कि उसकी दोस्ती गुल्लू से थी। करीब आठ से नौ माह पहले गुल्लू उसे घूमने के बहाने ले गया। रास्ते में उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान उसने उसकी वीडियो भी बना ली। इसके बाद से वे लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा। आरोप है कि उसने उसकी वीडियो वायरल कर दी। यह बात उसे उसके दोस्तों ने बताया। गुल्लू इसके बाद उसके ऊपर दोबारा दबा...