बिजनौर, जनवरी 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर रह रही एक युवती ने एक युवक पर जबरन संबंध बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती कई माह पहले शहर कोतवाली के गांव में अपनी बहन के चोट लगने पर तीमारदारी के लिए उसके घर पर रह रही थी। इस दौरान आठ अगस्त को उसकी बहन के देवर ने उसके साथ कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो अपने मोबाइल से बना ली। युवती का आरोप है कि आरोपी उसके परिवार पर उसकी शादी उसके साथ करने का दबाव बना रहा है और न करने पर उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके परिवार को फोन कर धमकी दे रहा है कि यदि उसकी कह...