कौशाम्बी, जून 6 -- करारी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। इसका उलाहना देने पर उसे व उसकी मां की पिटाई की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। करारी इलाके की पीड़िता ने बताया कि चार जून की शाम उसकी 27 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोसी युवक बहाने से भीतर घुस गया। आरोप है कि उसने दुराचार का प्रयास किया। शोर मचाने पर कहीं भी शिकायत करने पर जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता के मुताबिक घर पहुंचने पर बेटी ने उसे घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह आरोपी के घर उलाहना देने गई। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी को भी पीटा। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे ...