मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रुप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को एफटीसी कोर्ट नम्बर 2 से साढे पांच साल सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर दस हजार का अर्थदंड भी लगाया है। डीजीसी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर 21 अप्रैल 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह मजदूरी करने के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी अंदर काम कर रही थी। जबकि 15 वर्षीय बहन बाहर चारपाई पर बैठी थी। आरोपी जोनी निवासी रामपुर थाना छपार उसके मकान पर पहंुचा और उसकी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगो ने मौके पर आकर आरोपी को पकड लिया जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले की सुनवाई एफटीसी कोर्ट नम्बर 2 के न्यायाधी...