किशनगंज, दिसम्बर 28 -- किशनगंज। संवाददाता सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को शनिवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल के जाया गया। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी। इससे पूर्व आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था और उसके घर इस्तेहार भी चस्पाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...