रांची, जुलाई 14 -- रांची। पोक्सो मामले की विशेष अदालत ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोप में जेल में बंद दीनबंधु महतो को जमानत देने से इनकार किया है। वह बीते 13 मई से न्यायिक हिरासत में है। घटना को अंजाम बीते 9 मई को दिया गया था। घटना को लेकर तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि रात 11 बजे मुकेश महतो और उसका दोस्त दीनबंधु महतो बाइक से उसके घर आया और उसकी बेटी को जबरन उठा ले गए। सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष आया कि याचिकाकर्ता (आरोपी) और उसके दोस्तों ने नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किया था और पीड़िता ने आरोप का समर्थन किया है। पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट में डॉक्टर ने राय दी है कि यौन उत्पीड़न से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...