प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के उड़ैयाडीह बाजार में आठ साल की बालिका से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को लोग अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने लगे। जानकारी पर सीओ पट्टी पहुंचे और 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो दोपहर बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोली। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार में शनिवार शाम आठ साल की बालिका करीब ही बाग की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बाजार का ही रहने वाला विशेष समुदाय का एक युवक उससे छेड़खानी करते हुए जबरन साइकिल पर बैठने का प्रयास करने लगा था। देररात पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उड़ैयाडीह के ही रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया। आरोपी की गिरफ्तारी में चार टीमें लगने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं च...