गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपित किशोर को गुलरिहा पुलिस ने किसान चौराहे से पकड़ लिया। विवेचना में दुष्कर्म की बात सामने आने पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने गुलरिहा पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार को उसकी बेटी को गांव का एक लड़का शादी करने की नियति से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही थी। रविवार की दोपहर गांव के पास किसान चौराहे से आरोपित को पकड़ा और किशोरी को बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...