बागपत, अगस्त 27 -- बालैनी। बालैनी क्षेत्र के पुरामहादेव गांव में युवक ने महिला की मदद से युवती के दुष्कर्म का प्रयास किया।विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की।युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र के पुरामहादेव गांव में सोमवार की दोपहर एक महिला पड़ोस में रहने वाली एक युवती को अपने घर बुलाकर ले गई और उसे अंदर भेजकर बाहर से गेट बंद कर दिया। अंदर घर में गांव का ही एक युवक पहले से ही मौजूद था युवती के अंदर जाते ही युवक ने उसके साथ ज़बरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया।युवती ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की शोर शराबा होने पर पड़ोस के लोगो के आ जाने पर युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया।युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक रोहित और उसका साथ देने वाली महिला ममता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्...