बागपत, जून 19 -- बरनावा गांव में एक युवक ने चाउमीन के बहाने चार नाबालिग बच्चियों को कमरे में बंद कर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित बच्ची की मां ने थाना बिनौली पर तहरीर देकर बताया कि गांव का ही एक युवक लड़कियों को चाउमीन खिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था। इंस्पेक्टर बिनौली शिवदत्त का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...