सराईकेला, जनवरी 22 -- सरायकेला, संवाददाता। एसपी मुकेश लुणायत ने सभी थाना प्रभारियों को सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न कांडों में आरोपी और जेल से छूटे अपराध कर्मियों का सत्यापन कर निगरानी रखें। बुधवार को कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में कहा कि थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएं। अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन की रोकथाम, पुराने कांडों का त्वरित निपटान के साथ-साथ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट से संबंधित कांडों को 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने का थानेदारों को निर्देश दिया। थानावार समीक्षा करते हुए जनवरी माह में अधिक मामलों का निष्पादन करने को कहा गया। आगामी पर्वों के मद्देनजर मादक और नशीले पदार्थो...