पीलीभीत, अगस्त 27 -- बीसलपुर। गांव दुवहा में युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बीसलपुर के गांव दुवहा में सोमवार की शाम गांव के ही सेठपाल का बेटा देवेंद्र 25 अपनी भैंस तालाब में नहला रहा था। तभी उसका पैर गहरे तालाब में चला गया। जिसके बाद वह तालाब में डूबने लगा। लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाये। काफी देर तक तालाब में खोजवीन करने के बाद मंगलबार की सुबह देवेंद्र का शव तालाब से बरामद कर दिया गया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...