बदायूं, जून 6 -- बिनावर, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में शादी के महज 10 दिन बाद एक नवविवाहिता घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। परिजनों ने जब काफी तलाश की, तो कहीं पता नहीं चला। आखिरकार थक-हारकर पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक गांव के रहने वाले युवक के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे की शादी बीसलपुर जिला बरेली की रहने वाली युवती से हिंदू रीतिरिवाज से की थी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद नवविवाहिता ससुराल में रह रही थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बीती रात घर में उस समय खलबली मच गई जब नई बहू अचानक गायब हो गई। परिवार के लोगों ने पहले तो यही सोचा कि गर्मी के कारण बहू छत पर चली गई होगी, लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं आई, तो परिजन छ...