नई दिल्ली, जून 11 -- शादी का दिन लड़की के लिए बेहद खास होता है। आजकल वेडिंग को ग्रैंड और यूनिक बनाने के लिए लड़कियां काफी कुछ प्लान कर लेती हैं। लेकिन कई बार ये प्लानिंग उनके सोच के मुताबिक नहीं होती। जिसकी वजह से स्पेशल डे पर मूड अपसेट होने या फिर कुछ गड़बड़ होने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर आप अपनी शादी जैसे स्पेशल इवेंट को लाइफटाइम अच्छी यादों के साथ सहेजकर रखना चाहती हैं तो शादी के मौके पर इन 5 तरह के कामों को करने से बचें।वेडिंग एंट्री पर डांस वैसे तो आजकल मॉडर्न होने के नाम पर सब कुछ भी करते हैं। लेकिन खुद की शादी में दुल्हन का डांस अभी भी थोड़ा ज्यादा लगता है। डांस के लिए संगीत से लेकर रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी बकायदा ऑर्गनाइज की जाती है। ऐसे में वरमाला के लिए मंडप पर नाचती-गाती दुल्हन अभी भी काफी सारी फैमिली वाले पसंद नहीं करते। ऐसे ...